घर में मिली एक बुजुर्ग की अधजली लाश पुलिस के लिए भी पहेली थी. लाश को सरसों के तेल से जलाया गया था और मृतका के सिर पर चोट का गहरा घाव था. लेकिन चंद घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस मर्डर से पर्दा उठा दिया. कातिल का चेहरा जब सामने आया तो न केवल घरवाले बल्कि कत्ल के पीछे की कहानी को सुनने के बाद पुलिसवाले भी हैरान थे.