फरीदाबाद में पिछले शुक्रवार को जिस चार कत्ल के मामले ने लोगों को उलझा रखा था, उसका आखिरकार खुलासा हो ही गया. कत्ल का ये मामला जितना भयानक था, उसे देखने के बाद हर किसी को इसके पीछे किसी गहरी साजिश का शक था, ऐसे में अब जब पुलिस ने कत्ल के पीछे जो वजह बताई है, तो हर किसी के लिए पुलिस की इस कहानी पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है.