गुरुग्राम प्रद्युम्न कत्ल के मामले में मंगलवार को कोर्ट ने कंडक्टर अशोक को जमानत दे दी और उसे बुधवार को भोंड़सी जेल से रिहा भी कर दिया गया. इस आजादी ने अशोक को उसकी खोई हुई इज्जत और मानसम्मान भी लौटा दिया. अब उसे लोग पुलिस की ज्यादती का शिकार मानते हैं. सीबीआई ने अशोक को बेगुनाह बताया था. देखिए पीसीआर...