आपने ये जुमला कई बार सुना होगा कि हमारी पुलिस अक्सर रस्सी को सांप बना देती है, लेकिन आख़िर इस जुमले का मतलब क्या होता है? आख़िर पुलिस ऐसा कैसे कर लेती है? इस जुमले के सहारे आख़िर क्या कहने की कोशिश होती है? पीसीआर में बात गुरुग्राम के प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तार और फिर ज़मानत पर आज़ाद हुए बस कंडक्टर अशोक के बहाने इसी जुमले की. साथ ही देखिए, ऑनलाइन जालसाज़ और उनके तिलिस्म की कहानी...