पीसीआर की खास पेशकश में देखें कि कैसे एटीएम से पैसा निकालने वाला एक शख्स धोखाधड़ी का शिकार हो गया. कैसे कुछ एटीएम फ्रॉड ने मिलजुल कर एक मेहनतकश इंसान को लूट लेते हैं. कैसे वे पहले पैसे निकालने में उसकी मदद करते हैं और एक बार पिन का पता लग जाने और एटीएएम कार्ड बदलकर उसकी सारी गाढ़ी कमाई लूट ले जाते हैं. इसके साथ ही देखें कि प्रद्युम्न की हत्या में सीसीटीवी ने क्या कुछ दर्ज किया है. वहीं अंत में देखें कि गाजियाबाद पुलिस ने कैसे 4 साल से फरार बाबा प्रतिभानंद को धर दबोचा.