दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 9 साल के एक मासूम ने अपनी मां को मरते देखा. अपने ही रिश्तेदारों को मां पर वार करते देखा. मां की जान बचाने के लिए खूब छटपटाया. लेकिन मां को बचा नहीं पाया. हालांकि मां के कातिलों को जरूर उनकी असल जगह पहुंचवा दिया है.