सबसे पहले प्रद्युम्न मर्डर केस में आए एक सीसीटीवी फुटेज की बात. इस फुटेज में प्रद्युम्न की सेफ हैंड अस्पताल ले जाते हुए तस्वीर है. मगर आपको हैरानी होगी कि हमले के 20 मिनट बाद तक प्रद्युम्न जिंदा था. उसकी सांसें चल रही थी...वो देख पा रहा था. पहले अस्पताल के कैमरे में दिखा लहूलुहान मासूम. इस अस्पताल तक चल रही थी प्रद्युम्न का सांसें...दूसरे अस्पताल पहुंचने से पहले टूट गईं सांसे. देखिए पूरा वीडियो....