गाजियाबाद में बंटी-बबली की ठग जोड़ी ने ज्वेलरों की नींद हराम कर दी है. ये जोड़ी सोने-चांदी की दुकानों में जाती है, ज्वेलरी खरीदने का नाटक करती है और अपनी नकली ज्वेलरी गारंटी के तौर पर दुकानदार को थमा कर असली सोने के ज़ेवर ले उड़ती है. हालांकि इस जोड़ी की कुछ सीसीटीवी तस्वीरें ज्वेलरी हाउसेज़ में कैद हुई हैं और अब पुलिस इन्हीं तस्वीरों के सहारे इन दोनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. देखिए PCR.