दिल्ली से एक बार फिर चोरी की ऐसी लाइव तस्वीरें सामने आई हैं, जो किसी का भी दिमाग़ घुमा देने के लिए काफ़ी हैं. ये तस्वीरें करावल नगर के एक ज्वेलरी शॉप की हैं, जहां चोर आधी रात दुकान का शटर तोड़ कर अंदर घुस गए और लाकों रुपये की ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए. देखिए पीसीआर में पूरी रिपोर्ट.