गुरुग्राम का एमजी रोड शहर के लिए ब्लैक स्पॉट बन चुका है. यहां हर रात हुड़दंगी कुछ न कुछ ऐसा कर डालते हैं कि इसस रोड का नाम बदनाम हो जाता है.
एमजी रोड पर लगभग हर रोज बवाल की तस्वीरें नजर आती हैं. अंधेरा होते ही गुड़गांव की इस सड़क पर लोग बेकाबू हो जाते हैं. शराब और रुआब का नशा उनके सिर चढ़कर बोलता है. देखिये पीसीआर में खास रिपोर्ट...