पूरे सात घंटे तक क्राइम ब्रांच के सौ से ज्यादा सवालों का सामना कर लौटे दाती महाराज ने जहां पुलिस और कायदे कानून पर पूरा भरोसा जताया, वहीं खुद पर लगे बलात्कार के इल्ज़ाम को अपने चेलों की साज़िश करार देते हुए इस मामले की जांच की भी मांग की. दाती ने कहा कि इसके पीछे 30 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की रकम की लेन-देन का खेल है. इसका उनसे सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं है.