दिल्ली-एनसीआर में सोने-चांदी के जेवर पहनना किसी भी जुर्म को दावत देने जैसा है. दिल्ली के शकूरपुर में जेवर पहनकर निकलना एक बुजुर्ग महिला की जिंदगी पर बन आई. चैन स्नैचर्स मौका देखकर उस महिला से चैन खींचकर भाग निकले. चैन स्नैचर्स गली से गुजर रही एक महिला पर निशाना साधे संकरी गली में उसके पीछे-पीछे आए और मौका देखते ही उस महिला के गले से चैन छपट लिया और वहां से फरार हो गए.