असली और नकली का हेरफेर आपने फिल्मों में खूब देखा होगा, लेकिन हम आपको दिखाएंगे रियल जिंदगी का हेरफेर, जहां नकली पुलिसवाले हूबहू असली पुलिसवालों की तरह एंट्री लेते हैं, माहौल बनाते हैं और फिर लूटकर फरार हो जाते हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि असली-नकली का ये खेल दिल्ली में अब आम हो चला है. इसलिए सावधान रहिए कहीं इसका अगला शिकार आप न हों. देखिए पीसीआर...