दिल्ली के ठक-ठक गैंग का खौफ अब पुरानी बात बन चुकी है लेकिन हकीकत यही है कि तमाम कोशिश के बावजूद पुलिस ठक-ठक गैंग पर नकेल नहीं कस पाती और गुनहगार कोई न कोई नई वारदात कर चले ही जाते हैं. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार का है, जहां ठक-ठक गैंग ने एक शख्स से ट्रैफिक के बीच में मोबाइल फोन तो लूट लिया लेकिन फिर रंगे हाथ पकड़े भी गए. इसके बाद इस गैंग के बदमाश ने जो खुलासा किया, उसने सभी को चौंका दिया. ठक-ठक गैंग से जुड़े दो बदमाशों ने एक शख्स को अपना शिकार बनाया और उससे उसका मोबाइल फोन छीन कर भागने लगे. कहानी तब पलट गई जब एक नौजवान और पुलिसवाले ने पीछा कर न सिर्फ उस गैंग के एक बदमाश को पकड़ लिया, बल्कि उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया.
The threat of Delhi Thak Thak Gang is now an old thing, but the fact is that despite all the efforts, the police could not crack on the Thak Thak Gang and the criminals go on doing some new trick. The latest case is from Nirman Vihar of East Delhi, where Thak Thak Gang looted a mobile phone in the middle of traffic from a person but he was caught. After this the thief of this gang revealed that surprised everyone. Two miscreants associated with the Thak Thak Gang snatched away mobile phone. The story turned down when a young man and a policeman not only caught a gangster of that gang, but also recovered a mobile phone looted from him.