पुलिस ने दिल्ली में ऑपरेट करने वाले ठक-ठक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 16 लाख रुपये कैश बरामद किया हैं. साथ ही पांच लाख के जेवरात और पांच लाख कीमत की विदेशी घड़ियां भी शामिल हैं. इस गैंग के बदमाश न केवल दिल्ली में बल्कि देश के अलग-अलग कोनों में वारदात को अंजाम देते थे. देखिए पीसीआर.
Delhi Police have arrested three goons of Thak-Thak gang. Police have found cash of 16 laks rupees along with the jewellery of worth rupees 5 lakhs in which some imported watches are also included. Watch PCR.