एक थप्पड़ के बदले कोई किसी का क़त्ल ही कर दे और भरी आबादी के बीच बिल्कुल ठंडे दिमाग़ से, तो ये बात हैरान करती है. द्वारका में मंगलवार को हुए एक प्रॉपर्टी डीलर के क़त्ल के मामले में कुछ ऐसी कहानी निकल कर सामने आई है. पुलिस ने डीलर के क़त्ल के इल्ज़ाम में एक गैंगस्टर के भाई को धर दबोचा है. इस पूरी साज़िश का करेंगे खुलासा, लेकिन उससे पहले देखिए द्वारका के पास ही सागरपुर इलाक़े से आई क़त्ल की एक दूसरी वारदात की ऐसी तस्वीरें, जिसे देख कर रौंगटे खड़े हो जाएंगे.