कहते हैं दुनिया में नाते रिश्तेदार तो ऊपरवाला ही बना कर भेजता है, लेकिन एक दोस्ती ही एक रिश्ता है, जो इंसान खुद बनाता है. यही वजह है कि दोस्ती का अलग ही मुकाम होता है.लेकिन दिल्ली एनसीआर में दोस्त ही दोस्ती पर ग्रहण लगाने में जुटे हैं. तीन दिनों में तीन अलग-अलग जगहों पर दोस्तों ने अपने ही दोस्तों को बेहद भयानक मौत दी. किसी ने दोस्त के सिर पे क़रीब से गोली मारी, तो किसी ने दोस्त की लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डाले. आपको दिखाएँगे दिल्ली के एक से बढ़ कर एक गद्दार दोस्तों की ख़ौफ़नाक कहानियां. देखें वीडियो.
It is said that we do not choose our family, familiy is a gift of God but we choose our friends and that is the reason that friendship has a very different journey, but in Delhi-NCR, friends are becoming foes of friends. In three days, at three different places in Delhi-NCR, friends have killed their own friends in a very horryfing way.Someone sot his friend in the head, someone chopped the body of his friend.In PCR, we will show you the stories of such traitor friends.