क्या कोई शख्स सिर्फ़ अचानक आई आर्थिक तंगी या फ्लैट की किश्तें जमा नहीं कर पाने की वजह से अपने पूरे के पूरे परिवार की जान ले सकता है? अपने बच्चों के गले में छुरी चला सकता है? सवाल अजीब है, क्योंकि जवाब ना ही लगता है. लेकिन गुरुग्राम में हुए ट्रिपल मर्डर और सुसाइड की कहानी कुछ ऐसा ही मोड़ ले रही है. पुलिस को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे उसे लग रहा है कि इस वारदात से पहले परिवार आर्थिक तंगी में था और परिवार का मुखिया फ्लैट की किश्तें ना भर पाने को लेकर परेशान था.
Can anyone imagine that a man killed his whole family because of financial crisis and was not able to pay the EMIs of the home. Police have found such evidences in triple murder and suicide case of Gurugram which indicates that the family was facing financial crisis from a long time before the incident of crime.