ग्रेटर नोएडा में एक पति अपनी ही पत्नी की जान का दुश्मन बन चुका था. वो खुद तो काला जादू करता ही था, अपनी बीवी से भी कराना चाहता था और जब बीवी इसके लिए तैयार नहीं होती, तो उसे बुरी तरह पीटता था. वो ये सबकुछ करता था जब दोनों घर में अकेले होते थे. एक रोज़ बेटे ने पिता की करतूत पकड़ने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. फिर तो इन कैमरों में जो तस्वीरें क़ैद हुईं, उसे देख कर हर कोई हिल गया. आप भी देखिए वो तस्वीरें.
The video of a husband beating his wife has gone viral. The reason behind the action of husband has shocked everybody. The husband shown in the video used to force his wife to perform black magic and when the wife refuses to do so, he used to beat the wife. The incident came to light when their son used a CCTV camera to capture the activites of his father. Watch video.