एक कोरोना वायरस ने ही दुनिया में तबाही मचा दी है. और तो और दुनिया की महाशक्ति कहे जानेवाले अमेरिका की भी हालत इस वायरस ने ख़राब कर दी है. लेकिन इसी बीच खुलासा हुआ है कि चीन के जिस लैब से कोविड 19 नाम का ये कोरोना वायरस निकला है, उसी लैब में ऐसे और एक-दो या दो-चार नहीं, बल्कि 15 सौ से ज्यादा खतरनाक वायरस मौजूद हैं. लेकिन आखिर क्यों वायरस पाल रहा है चीन? आइए देखते हैं.