सोचिए एक दिन के लिए आपको ऐसी कुर्सी पर बैठा दिया जाए जिस पर बैठने की तमन्ना में आप अपने दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा पुलिस ने कुछ ऐसा ही किया. महिला दिवस के मौके पर शूटिंग में जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप और गोल्ड मेडलिस्ट अंशिका सतेंद्र को नोएडा पुलिस ने एक दिन के लिए असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) बनाया. एक दिन की महिला एसीपी ने महिलाओं को फूल देने के साथ मॉल में चेकिंग की. दरअसल, महिला दिवस पर रविवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अंशिका सतेंद्र को एक दिन के लिए असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर तैनात किया. अंशिका ने कहा कि एक दिन के लिए इस पद पर तैनाती से वह गर्व महसूस कर रही हैं. पीसीआर में जानें पूरा मामला.