पुलिस और चोरों की फिल्मी मुठभेड़ देखें. दिल्ली के पॉश इलाके कमला मार्केट में एक शोरूम से चोरी कर रहे थे चोर. चोर इस शोरूम से चोरी का माल एक कार में भर रहे थे. भोर के चार बज गए थे, इसलिए लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई थी. लेकिन चोरों को इसकी कोई परवाह नहीं. चोर और उस तरफ से गुजर रहे राहगीरों को धमका भी रहे थे. लेकिन वे माल समेटकर भाग ही रहे थे कि पुलिस की एंट्री हो गई. देखिए इस फिल्मी मुठभेड़ का दिलचस्प का क्लाइमेक्स...