मेट्रो में होने वाली चोरियों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली मेट्रो पुलिस ने एक नई पहल की है. दिल्ली पुलिस मेट्रो में चोर पकड़ने के एवज में 1,000 रुपये का इनाम देगी. पुलिस की इस योजना को लोग भी सराह रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी इस पहल से मेट्रो में होने वाली चोरियों पर लगाम लगाई जा सकेगी. और आपको यह जानकार हैरानी होगी कि दिल्ली मेट्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर नहीं बल्कि चोरनियां ज्यादा हैं.