नए साल के पहले दिन दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में घर के बाहर बैठी एक महिला को एक शख्स ने गोली मार दी. उस वक्त रात के करीब 10 बज रहे थे. शमा देवी अपने घर के बाहर बैठी थी. उसके साथ उसके घरवाले और आसपास के लोग मौजूद थे. सभी लोग घर के बाहर लकड़ियां जलाकर बैठे थे. तभी एक लड़का वहां आया और उसने सबके बीच में बैठी शमा देवी को गोली मार दी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
The incident in which a 55 year old woman was shot at by a man in southwest Delhi area Uttam Nagar was captured on CCTV camera. According the Police source, The woman, Sharma Devi, was sitting on a chair around a bonfire outside her home with her family members when a man arrived and fired at her from close range and fled.