गुरुग्राम में स्वाइन फ्लू के दर्जनभर संदिग्ध मामले सामने आने से गुरुग्राम हेल्थ विभाग के हाथ-पैर फूल गए हैं. मरीजों की संख्या में अचानक हुए इजाफे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग अस्पतालों में कुल 65 वेंटिलेटर स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं.तो वहीं गुरूग्राम के सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जो भी मामले सामने आए हैं वो सभी बी कैटेगरी के हैं. मामले सी कैटेगरी में न पहुंचे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है. गुरुग्राम के सरकारी अस्पतालों में टेमीफ्लू की सप्लाई बढ़ा दी गई है और डॉक्टरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. वहीं स्वाइन फ्लू से बचने के लिए एक टीम बनाकर जागरुकता फैलाई जा रही है.
What was feared by health officials is now becoming a challenging reality as in the span of just two days, twelve suspected cases of swine flu have been reported in Gurugram.It has also been assumed that there can be more patients suffering from the viral infection in private hospitals in the city.