आप और कांग्रेस के गठबंधन में एक और ट्विस्ट आ गया है. संजय सिंह बोले हरियाणा, दिल्ली में अपने दम पर लड़ेंगे, कांग्रेस समझौता करने के मूड में नहीं है. गुलाम नबी आजाद बोले कि अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो गठबंधन के लिए गंभीर नहीं है. ऐसे में उनकी पार्टी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का कहना है कि गठबंधन को लेकर उनकी किसी से भी बात नहीं हुई है.
Now a new twist is added to the uncertainties over the alliance of Congress and Aam Aadmi Party for 2019 Lok Sabha elections. Now AAP has decided to go alone for the 2019 battle. AAP leader Sanjay Singh said Congress is not serious of the alliance so AAP will be fighting the election in Haryana and Delhi alone. Watch video.