पार्टियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. उम्मीदवारों के माथों पर शिकन है. कयासों का बाजार गरम है और सबकी नजरें अब ईवीएम के नतीजों पर टिकी हैं. देश का जनादेश आने में अब कुछ वक्त बचा है. कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. काउंटिंग सेंटर पर निगरानी कड़ी कर दी गई है. लेकिन इसी बीच विपक्षी दलों ने ईवीएम पर सवाल उठाकर नया विवाद शुरू कर दिया है. विपक्ष ईवीएम और वीवीपैट की गिनती पर सवाल उठा रहा है तो बीजेपी का कहना है कि हार के डर से विपक्ष बौखलाया हुआ है. नतीजे आने में भले ही अभी वक्त है लेकिन सियासत अपने चरम पर पहुंच गई है.
Only few hours left for the counting of votes. Prior to the counting the opposition has raised the question on security of EVM. Amid allegations of Electronic Voting Machine(EVM) tampering, the opposition parties in several states are keeping a strong vigil on EVM strong rooms. In these rooms the voting machines have been kept in high security ahead of the Lok Sabha vote counting on May 23.