चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सियासत भी टॉप गियर में आ गई है. कभी सस्ती बिजली के मुद्दे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो कभी सीसीटीवी को मुद्दा बनाया जा रहा है. दिल्ली की सियासत में बिजली और पानी एक अहम सियासी मुद्दा बनता जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि पार्टियों में जनता को मुफ्त बिजली और पानी देने की होड़ मच गई है. बीजेपी कच्ची क़ॉलोनियों के मुद्दे को गरमाने की कोशिश में है और कांग्रेस स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को घेर रही है.