दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता है. दिल्ली में मौजूद 5 स्टार होटल हयात के बाहर पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे का बेटा आशीष पांडे गुलाबी रंग की पैंट पहन तमंचा लहराता हुआ दिख रहा है और वहां मौजूद कपल को धमका रहा है. देखिए पोस्टमॉर्टम.
The son of a former BSP MP was booked for whipping out a pistol at a couple in Delhi.