नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 34 लोगों की मौत की खबर आई थी. बता दें कि दिल्ली हिंसा की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम करेगी. इसके लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के तहत दो एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं आज खजूरी खास के हिंसा वाले इलाकों में स्पेशल सीपी एस एन श्रीवास्तव का फ्लैग मार्च किया. लोगों से बातचीत कर उन्होंने सुरक्षा का भरोसा दिलाया. देखिए पोस्टमॉर्टम में बड़ी खबरें.