प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर पाबंदी तो लगा दी लेकिन इस पाबंदी की हकीकत कुछ और ही है. दिल्ली आजतक के खुफिया कैमरों ने पटाखों की हैरान करने वाली हकीकत कैद की है. गाजियाबाद के पास प्रशासन ने पटाखों की फैक्ट्रियां तोड़कर अपनी कार्रवाई पूरी समझ ली थी. लेकिन गाजियाबाद के फर्रुखनगर में ही चोरी छिपे अवैध पटाखे बेचे जा रहे हैं. हैरानी की बात ये कि इन पटाखा विक्रेताओं को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं, उल्टा ये पुलिस से सेटिंग के दावे कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम में जानें पूरा मामला.