एयरहोस्टेस की मौत के मामले में अनीसिया के पति को हौजखास की पुलिस ने गिरफ्तार किया. मयंक को मंगलवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा. अनीसिया की मां ने हौजखास थाने में अनीशिया के ससुरालवालों, दामाद मयंक और सास सुषमा, ससुर राजेंद्र सिंघवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.