दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने का वक्त बचा हो, लेकिन सियासत अब आरोपों से बढ़कर सड़क पर नारेबाजी की शक्ल में गरमाने लगी है. विधानसभा चुनाव के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली बीजेपी और आम आदमी पार्टी अब आमने-सामने टकराने लगी हैं. मुखर्जी नगर में आरडब्ल्यू के एक कार्यक्रम में विजय गोयल को बतौर अतिथि बुलाया गया था. उसी कार्यक्रम में जब अचानक आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे भी पहुंच गए तो माहौल तकरार सा बन गया. दोनों तरफ से नारेबाजी की जंग हुई. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और दिल्ली की जनता इस तकरार की गवाह बनी. वैसे भी सियासत अब दिल्ली सरकार की मुफ्त सौगातों के इर्द गिर्द घूम रही है.