दिवाली बीत गई छठ आ गया. इस त्यौहार को मनाने के लिए श्रद्धालुओं के साथ साथ नेता भी एक्टिव हो गए हैं. चूंकि विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं, सो सियासत ज़ोरों पर है. हालत ये है कि एक छठ घाट बनाने को लेकर दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में बीजेपी के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज आमने सामने आ गये. देखें पोस्टमॉर्टम का ये एपिसोड.