नागरिकता कानून पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. देश के तमाम हिस्सों में इस कानून के खिलाफ आज विरोध की आवाज उठी. दिल्ली में भी राजघाट, लालकिला और जंतर मंतर पर इस कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की गई. कहीं नेताओं को हिरासत में लिया गया तो कहीं प्रदर्शनकारियों को. प्रदर्शन करने वाले करीब साढ़े तीन सौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया. आज का दिन पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए मुसीबत भरा रहा. पोस्टमॉर्टम में देखें दिल्ली का आज का हाल.