दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ बीजेपी खुल के बोलने से बचती थी, लेकिन बीते रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हथौड़ा लेकर सीलिंग का ताला तोड़ दिया. मनोज तिवारी ने इसकी शुरुआत की अपने लोकसभा क्षेत्र गोकुल पुर जहां एक मकान पर लगा सीलिंग का ताला उन्होनों तोड़ दिया. तिवारी का आरोप है की मनमाने तरीके से सीलिंग की जा रही है और वो इसका विरोध करते है.
BJP state president Manoj Tiwari on Sunday broke open the lock of a house sealed by authorities in Gokulpur in north-east Delhi. According to the BJP and the Congress, both in the Opposition, Delhi businesses facing sealing action are bearing the brunt of the drive against illegal construction that is affecting their trade.