सियासी माहौल में प्याज की ताकत दिल्ली सरकार पहचानती है. शायद यही वजह है कि जो काम पहले दस दिन में होना था वो चार दिनों में ही हो गया. दिल्ली सरकार अब कल से ही दिल्लीवालों को सस्ता प्याज मुहैया कराने लगेगी. 23 सितंबर को सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में सस्ता प्याज पहुंचाने में करीब दस दिन लगेंगे लेकिन ये काम सरकार ने चार दिन में ही पूरा कर लिया. प्याज के आंसू रो रही दिल्ली को राहत देने की जिम्मेदारी राशन की दुकानों के साथ साथ कुछ मोबाइल वैन को भी सौंपी गई है. आम आदमी पार्टी जानती है कि चुनावी मौसम में प्याज की गर्माहट की आंच सियासत पर भी पड़ सकती है. यही वजह है कि सरकार ने बिना देरी किए दिल्ली को प्याज पर राहत देने की योजना तैयार कर ली. देखिए पोस्टमॉर्टम.