आम आदमी पार्टी की सरकार इस साल के अंत तक डोर स्टेप डिलिवरी में 30 नयी सेवाएं जोड़ने जा रही है. दिल्ली सरकार ने ठीक एक साल पहले 10 सितंबर 2018 को सरकारी सेवाओं की होम डिलिवरी योजना को लॉन्च किया था और उस समय 40 सेवाओं के साथ योजना शुरू की गई थी. अब दिल्ली की जनता को सरकार के 12 विभागों की 70 सेवाओं की होम डिलीवरी मिल रही है. दिल्ली सरकार ने डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े पिछले 1 साल के आंकड़े जारी किए हैं. एक साल के आंकड़ों को देखें तो 40 फीसदी ऐप्लीकेशन जाति प्रमाण पत्रों के लिए आए और लोगों को घर बैठे प्रमाण पत्र मिल पाए. इसी तरह से इनकम सर्टिफिकेट के लिए 17 फीसदी और लर्निंग लाइसेंस के लिए 8 फीसदी सर्विस ऐप्लीकेशन आई हैं. इन्हीं आंकणों के आज देखिए पोस्टमॉर्टम.