दिल्ली की सियासत एक बार फिर कच्ची कॉलोनियों के इर्दगिर्द घूमने लगी है. 23 अक्टूबर को कैबिनेट ने 1797 कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के फैसले को मंजूरी देकर बड़ा सियासी दांव खेला. आज पीएम मोदी ने कच्ची कॉलोनियों के आरडब्लूए सदस्यों से मिलकर एक नया सियासी संदेश दिया. दिल्ली में विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा. ऐसे में कच्ची कॉलोनियों पर केंद्र के मेहरबान होने के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं. कच्ची कॉलोनियों पर केजरीवाल सरकार का भी पूरा जोर है. यही वजह है कि कॉलोनियों को पक्का करने के फैसले को मंजूरी मिलने से पहले ही केजरीवाल सरकार ने इन कॉलोनियों में विकास का काम शुरू कर दिया था.