JNU छात्रों की जिद का ही नतीजा है कि प्रशासन कई मांगों पर झुक गया. सिंगल रूम का रूमरेंट पहले 20 रुपये था जिसे बढ़ाकर 600 रुपये किया गया मगर आज प्रस्तावित फीस घटाकर 200 रूपये कर दी गई. अन्य खबरों में, दिल्ली में दो से तीन दिन पहले प्रदूषण से बिगड़ते हालात में सुधार हुआ था. लेकिन आज भी राजधानी का एक्यूआई लेवल 500 के पार दर्ज किया गया. एनडीएमसी इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में जरूरत पड़ी तो ऑड ईवन की मियाद बढ़ाई जा सकती है. देखिए पोस्टमार्टम.