दिल्ली में कल का दिन डबल मुसीबत वाला दिन होने वाला है. एक तरफ नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने चक्का जाम का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के किसान दिल्ली में दाखिल होने को तैयार हैं. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चक्का जाम से जहां ऑटो-टैक्सी मिलने में परेशानी होगी तो किसानों का आंदोलन दिल्ली के बॉर्डर पर गहमागहमी बढ़ा सकता है. अगर ये किसान दिल्ली में दाखिल हो गए तो दिल्ली के तमाम हिस्सों में ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो सकते हैं. पूरी खबर के लिए देखिए पोस्टमॉर्टम.