दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में बुधवार को दिये गए अपने बयान में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की पीठ थपथपाई और कहा कि पुलिस ने 36 घंटों में हिंसा पर काबू पा लिया. अमित शाह ने विपक्ष पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ किया कि दिल्ली में हिंसा करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिये 40 टीमें गठित की गई हैं.