नोएडा में एक रिहायशी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. सेक्टर 14-A से गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले के पास पुलिस की बावरिया गैंग से मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश जख्मी हुए हैं. कार सवार बदमाशों का पुलिस पीछा कर रही थी. फिलहाल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
There is a encounter between police and gangsters in a residential area of Noida. During the encounter three crooks of Bavaria gang got injured. The miscreants have been admitted to the hospital for treatment.