फरीदाबाद के सागरपुर के सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर ने छात्राओं को पहना दी चप्पलों की माला स्कूल में चप्पल पहनकर आने पर टीचर ने दी बच्चियों को सजा. टीचर ने चप्पलों की माला पहनाकर पूरे ग्राउंड में बच्चियों को घूमने को कहा, बच्चियों की मानें तो टीचर ने उनके गले में रिबन से बांधकर चप्पल की माला पहनाई और मां-बाप को बताने से किया मना. देखें- ये पूरा वीडियो.