दिल्ली में जल्दी ही नई पार्किंग पॉलिसी लागू होने वाली है और ये पॉलिसी आपकी जेब पर भारी भी पड़ने वाली है. दिल्ली सरकार ने नई पॉलिसी के पार्किंग नियमों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दिल्ली में ट्रैफिक और पार्किंग की बदइंजामी पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये के बाद दिल्ली सरकार ये पॉलिसी लेकर आई है. नए नियम लागू होने के बाद काफी कुछ बदलने वाला है. नए नियमों से दिल्ली की सूरत तो सुधरेगी लेकिन पार्किंग को लेकर की जाने वाली सख्ती कार चालकों को परेशान कर सकती है. इस पॉलिसी में बाजारों में पीक आवर्स में गाड़ी पार्क करने का चार्ज बढ़ जाएगा. ये चार्ज हर घंटे बढ़ता जाएगा. मल्टीलेवल पार्किंग से आधा किलोमीटर के दायरे में गाड़ी सड़क पर पार्क करने पर पाबंदी होगी. लेकिन इस पार्किंग पॉलिसी में कुछ सहूलियतें भी होंगी. क्या है पूरा मामला देखिए पोस्टमॉर्टम में.