दिल्ली में नए साल की शुरुआत एक दर्द भरी वारदात के साथ हुई. शहर के उस्मानपुर इलाक़े में एक डांस फ्लोर पर थिरकते नौजवानों के बीच अचानक चली गोली से दस साल के एक बच्चे की मौत हो गई.लेकिन गोली जिस तरह चली, वो अपने-आप में एक रहस्य है. दस साल का ये मासूम डांस फ्लोर के पास ही खड़े होकर लोगों को नाचता हुआ देख रहा था, लेकिन गोली का शिकार बन गया.ये गोली किसने चलाई, जानबूझ कर चलाई या ग़लती से चल गई? ये सब फिलहाल एक राज़ है.
New Year eve celebrations turned tragic in northeast Delhi Usmanpur area on Monday after an 10 year old boy died of bullet injuries he suffered during celebrations.The incident occurred at around 11 pm.The hospital authorities had informed the Delhi Police about the incident.