सात साल से पूरे देश को जिस फैसले का इंतज़ार था वो फैसला आज कोर्ट ने सुना दिया. निर्भया केस के चारो गुनहगारों को कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया. इस फैसले से सबसे ज्यादा राहत मिली निर्भय़ा के माता पिता को. निर्भया के मां-बाप ने कोर्ट से गुजारिश की थी कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. मां-बाप की कोशिशों से ही ये केस इस मुकाम तक पहुंच पाया. कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है. 22 जनवरी को सुबह 7 बजे मुकेश, अक्षय, विनय और पवन को फांसी की सज़ा दी जाएगी. देखें पोस्टमॉर्टम.