दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कच्ची कॉलोनियों को गिराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुझ पर आरोप लगाया है कि मैं दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं केंद्र सरकार के आरोप को स्वीकार करता हूं. हां, मैं दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह बड़ी हास्यास्पद बात है कि केंद्र सरकार ने मुझ पर इल्जाम लगाया है कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करके सत्येंद्र जैन अमीर हो जाएगा.
The Ministry of Home Affairs on Thursday granted sanction to prosecute Delhi Health Minister Satyendra Kumar Jain in connection with a case where he was alleged to have acquiring asset disproportionate to his known source of income. While reacting to it, Satyendra Jain said, They say I have become richer from this, that is not true. Modi Ji doesn not want people of unauthorised colonies to live in Delhi.