देश की राजधानी में जब भड़काऊ बयानबाजी से नफरत की सियासत की कोशिश की गई तो हरकत में आए चुनाव आयोग ने फौरन जवाब तलब कर लिया. बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विवादास्पद बयान देकर चुनावी माहौल में सियासी तड़का लगाने की कोशिश की. लेकिन उनकी ये कोशिश चुनाव आयोग की निगाह में आ गई और आयोग ने दोनों से जवाब मांग लिया. सवाल उठता है कि क्या विधानसभा का ये चुनाव अब नफरत की सियासत पर ही लड़ा जा रहा है. क्या विकास के मुद्दे पीछे छूट गए और जहरीले बयानों से सियासी नैया पार लगाने की कोशिश हो रही है. देखें पोस्टमॉर्टम.