बरसों से जनता महंगा पेट्रोल खरीदने की इस कदर आदी हो चुकी है कि किसी ने कभी पेट्रोल की महंगाई पर सवाल उठाना जरूरी नहीं समझा. हमने कबूल कर लिया कि पेट्रोल बेहद कीमती चीज है और इसके दाम कम होने के आसार नहीं के बराबर हैं. कीमतें बढ़ती रहीं और जनता बर्दाश्त करती रही, लेकिन हर बर्दाश्त की भी एक हद होती है और अब शायद पेट्रोल डीजल के दाम इस हद को पार करने लगे हैं. देखें- 'पोस्टमॉर्टम' की ये वीडियो.